ग्रामीणों की पहल से सुकमा में 10 महिला नक्सली सहित 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर..


सुकमा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
सरकार की पुनर्वास नीति के साथ ही जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर रविवार को 24 नक्सलियों ने सरेंडर किया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 10 महिला नक्सली भी शामिल हैं.

किस्टारम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोटकपल्ली में नए सीआरपीएफ कैंप की स्थापना की गई है. रविवार को यहां कैंप और पुलिस के अधिकारियों ने होली मिलन समारोह आयोजित किया था. इस अवसर पर पोटकपल्ली के 100 से 120 ग्रामीणों ने नक्सली संगठन से जुड़े 24 सदस्यों को कैंप में लाकर आत्मसमर्पण करवाया.

Twenty Four Naxalites Surrender in Sukma

सुकमा में नक्सलियों का आत्मसमर्पण

सुरक्षाबल के अधिकारियों ने बताया कि लगातार जिले में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने के लिए अपील भी की जा रही है. साथ ही सरकार की पुनर्वास नीति से होने वाले फायदे को भी पुलिस हर एक जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है. जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर 24 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सली किस्टाराम में अलग-अलग नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं. सभी समर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि दी गई है. सरकार की पुनर्वास नीति की सुविधा भी जल्दी दी जाएगी”.