गोबर खरीदी में भी भूपेश बघेल सरकार कर रही जमकर भ्रष्टाचार – बीजेपी

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): एकात्म परिसर मं बीजेपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बघेल सरकार पर गोबर खरीदी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव , भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विजय शंकर मिश्रा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर सरकार की गोधन न्याय योजना को विफल बताया.गोबर खरीदी में भी बघेल सरकार कर ही भ्रष्टाचार

गोबर खरीदी में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की जो महत्वकांक्षी योजना है. जिनको प्रोजेक्ट किया जाता है. बताया जाता है की महत्वकांक्षी योजनाएं हैं. उसमें यह सरकार भ्रष्टाचार का काम कर रही है. बीजेपी ने कहा कि नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना फेल हो गई. गौठान योजनाओं की स्थिति आप लोग से छुपी नहीं है. रोका छेका का क्या हाल है कि लोग सड़क पर मवेशी से टकराकर मर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी योजना जिसको यह कह रहे थे कि हम गोबर खरीद कर आम लोग को पैसा उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे आर्थिक स्थिति छत्तीसगढ़ की बेहतर होगी. हमें लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि इस गोधन योजना के नाम पर सरकार भ्रष्टाचार कर रही है. हमारे आरटीआई प्रकोष्ठ ने यह जानकारी सरकार से ली है.

जन सूचना अधिकारी के माध्यम से यह मांगा गया कि कहां पर जोन के माध्यम से किन लोगों को भुगतान किया गया. एक सूची जो सरकार के माध्यम से जो प्राप्त हुई उसमें फिजिकल वेरिफिकेशन हमारे आरटीआई प्रकोष्ठ के सभी साथियों ने किया. बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि गोबर खरीदी में भी यह सरकार भ्रष्टाचार कर रही है. जिन लोगों को भुगतान किया गया है 25,000, 50,000, 60,000 रुपये वहां व्यक्ति वहां पर रहता ही नहीं उसका एक उदाहरण है. उसके अनेकों उदाहरण आज हमने चिन्हित कर आपके सामने रखे हैं. प्रदेश की सरकार बड़े भ्रष्टाचार तो कर ही रही है. शराब के नाम पर लूट ही रही है. रेत के ठेके पर तो पैसा खाई रहिए लैंड माफिया , सैंड माफिया तो सक्रिय है.