गुजरात में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत . पहला हादसा गुजरात के वडोदरा हाइवे पर , जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं राज्य के सुरेंद्रनगर जिले में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत.

अहमदाबाद (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : गुजरात में दो अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा राज्य के वडोदरा हाइवे पर हुआ. यहां मिनी बस और डंपर में हुई भीषण टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं.

घटना की सूचना पाते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे की सूचना पाते ही परिजनों में मातम छा गया है.

वहीं दूसरी तरफ गुजरात के सुरेंद्रनगर जिला से एक और सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां लखतर रोड पर एक बेकाबू कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.