दंतेवाड़ा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- गीदम थाना पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर ट्रक में भरकर 32 मवेशियों को ले जा रहे थे. नाइट पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस टीम ने संदेश के आधार पर वाहन चालक से पूछताछ की. इस दौरान ट्रक चालक ने घबराते हुए कि बोला कि वह राशन लेकर जा रहा है. जिसकी जांच की गई तो ट्रक से 32 मवेशी बरामद किए गए. आरोपी चालक और तस्कर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस टीम ने किया गिफ्तार
गीदम थाना प्रभारी जयसिंह खूंटे ने बताया कि उनकी टीम पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी. इस बीच आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही थी. तभी वहां से गुजरने वाली ट्रक पर संदेह हुआ कि वह कुछ परिवहन कर रहा है. जिसकी जांच की गई. जांच में ट्रक से 32 मवेशियों को जब्त किया गया. साथी ही आरोपी और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
गीदम टीआई ने बताया कि ट्रक ड्राइवर सरफुद्दीन गफ्फार और उसका साथी शंकर केतावत को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 (घ) के तहत गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से ट्रक नंबर सीजी 04 जेडी 0388 जब्त किया गया है. ट्रक मालिक का नाम शहयाना खान बताया जा रहा है.