गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे दो युवकों को पकड़ा दर्री पुलिस ने


कोरबा( सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- जिले में नशीले व मादक पदार्थों की बिक्री पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी मुखबिर की सूचना पर दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा द्वारा घेरा बंदी करते हुएं
दर्री पुलिस ने गांजा छिपाकर बाइक में जा रहे दो लोगों को पकड़ने में सफल रही।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ दर्री पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
दरअसल स्याहीमुड़ी निवासी विनोद बाल्मिकी अपने साथी अजय एक्का के साथ मंगलवार की रात बाइक सीजी-12-बीसी – 0148 में थैला में गांजा छिपाकर ले जा रहा था। मुखबिर से उनके द्वारा गांजा बिक्री करने के लिए अमन नगर की तरफ जाने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम अमन नगर पहुंची, जहां एनटीपीसी प्लांट की ओर जाने वाले नहर पुल के पास घेराबंदी किया गया। इस दौरान युवकों के पास से लगभग 1200 ग्राम गांजा जप्त कर नारकोटिक्स ऐक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है ।