गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे व्यक्ति को बालको पुलिस के पकड़ा ,700 ग्राम गाँजा जप्त


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :- पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के शख्त निर्देश पर जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
इसी कड़ी में बालको पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर साईकिल वाहन क्रमाक सी.जी. 12 ए. सी. 6568 में गांजा बेचने की फिराक में रिस्दा चौक के आस पास घूम रहा है । मुखबीर सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी बालको नगर राकेश मिश्रा के मार्गदर्शन मे स.उ.नि. नीलम केरकेट्टा, आजुराम खुसराम, नरेंद्र परिहार, आर. संजीव सिंह, अनिल साहू, हरीश मरावी का विशेष टीम गठित किया गया । विशेष टीम के द्वारा रिस्दा चौक बालको के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मोटरसाईकिल होण्डा वाहन क्रमाक सी.जी. 12 ए. सी. 6568 के साथ पकड़ा गया। जिसकी सघनता से जांच करने पर एक झोला में 700 ग्राम गांजा मिला । जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सुखसागर दस महंत पिता स्व. इतवारी दास महंत उम्र 27 वर्ष पता- बडमार थाना करतला का रहने वाला बताया। आरोपीे के विरूद्ध धारा 20 बी एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. नीलम केरकेट्टा, आजुराम खुसराम, नरेंद्र परिहार, आर. संजीव सिंह, अनिल साहू, हरीश मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।