गरियाबंद में महिला बाल विकास द्वारा सामूहिक विवाह में 99 जोड़ों की शादी सम्पन्न …

गरियाबंद (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना: जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 99 जोड़ों के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया. महिला एंव बाल विकास विभाग ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया था. 99 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे. विवाह कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल हुए. प्रशासन ने जोड़ों को अपने नए संसार को प्रारंभ करने के लिए कई चीजें भेंट की.

अधिकारी बाराती बनकर बैंड की धुन पर जमकर थिरके

जानिए कहां कितने जोड़ों की हुई शादी
अब तक पिछले वर्षों में सामूहिक विवाह जिले में एक स्थान पर होता था. इस बार एक ही दिन में 5 ब्लॉकों में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिससे शादी करने वाले जोड़ों को काफी सुविधा हुई. कोचबाय में 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. छोरा ब्लॉक के टोनही डबरी में 16, राजिम में 5, मैनपुर में 29 और देवभोग में 36 जोड़ों ने सात फेरे लिए.

99 couples get married in mass marriages in Gariaband

बारात के आगे बैंड की धुन पर अधिकारी नाचते नजर आए

कई जोड़ों की आंखें भर आई


खास बात यह है कि इन जोड़ों को शासन की ओर से काफी कुछ प्रदान किया जाता है. दुल्हन को 1000 का चेक, घरेलू सामान, गद्दा, तकिया, चादर, कवर, बर्तन, मिक्सी, अलमारी, मंगलसूत्र, बिछिया समेत कई चीजें दी गई. शादी के दौरान जब यह चीजें शासन की तरफ से जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किए, तो कई जोड़ों की आंखें भर आई.

99 couples get married in mass marriages in Gariaband

सामूहिक विवाह में 99 जोड़ों की शादी कराई गईअधिकारी बने बाराती बैंड की धुन पर जमकर नाचेछुरा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान रोचक नजारा देखने को मिला. बारात के आगे बैंड की धुन पर अधिकारी नाचते नजर आए. कई अधिकारी दूल्हा दुल्हनों के साथ सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर डालते नजर आए.सोशल डिस्टेंसिंग भूलेशादियों में जहां वर वधू पक्ष के रिश्तेदारों के आने के कारण भारी भीड़ एकत्रित हो गई. शादी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. अधिकारी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की अपील करते रहे, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.