गरियाबंद ने 75 मवेशियों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार..

गरियाबंद(सेंट्रल छत्तीसगढ़)रूपेश साहू: जिले में फिंगेश्वर पुलिस ने 75 मवेशियों को ओडिशा ले जा रहे 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मवेशियों को छुड़ाया है. मवेशियों को गौशाला भेजा जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा.

गरियाबंद क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार मवेशियों के तस्करी के सम्बंध में पुलिस को सूचना मिल रही थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस विषय में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर को मोबाइल से सूचना मिली कि बासीन बस्ती के पास कुछ लोग मवेशियों को अवैध रूप से पांडुका के रास्ते ओडिशा ले जा रहे हैं. जिसकी बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फिंगेश्वर थाना ने कार्रवाई की.

75 मवेशियों को छुड़ाया गया

थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर अपने पुलिस टीम के साथ ग्राम बासीन पहुंची और दोनों तस्करों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से 59 नग बछड़ा, 1 नग गाय, 15 नग बैल जब्त किया गया. सभी 75 जब्त मवेशियों को गौशाला में रखने की व्यवस्था करवा रही है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर प्रधान आरक्षक रब्बान खान, आरक्षक तरुण सिदार, लक्ष्मीकांत साहू, मनोज निषाद, ने अहम भूमिका निभाई.

गिरफ्तार आरोपी

  • मनहरण मल्होत्रा
  • कौशल यादव