गरियाबंद (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : दशहरा उत्सव के दौरान वाहन से मासूम को कुचलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला है. पुलिस ने रोमित राठौर और सौरभ कटारे नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रोमित राठौर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर का बेटा है.
जिस घटना के बाद नाराज लोगों ने 8 घंटे नेशनल हाईवे जाम किया उसके आरोपी आखिरकार पकड़े गए. दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर का बेटा रोमित राठौर है, वहीं दूसरा युवक सौरभ कटारे निवासी गरियाबंद है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर हुआ था चक्काजाम
इस मामले में मालगांव निवासियों ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसके मुताबिक युवकों ने घटना जानबूझकर की. पहले सड़क से गुजरते वक्त विवाद हुआ, युवक आगे चले गए फिर वापस लौटे और लौटते हुए लगभग 11 लोगों को अपनी कार से टक्कर मार दी. इस दौरान एक बच्चा कार के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई. मालगांव निवासियों ने इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को दिनभर नेशनल हाईवे पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चक्काजाम कर दिया था.
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष का बेटा निकला आरोपी
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर का बेटा रोमित राठौर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, मामले में पुलिस ने धारा 302, 307 तथा 34 के तहत इन पर अपराध पंजीबद्ध किया है.