खेल अकादमी में प्रवेश पाने एथलेटिक्स, हाकी एवं आर्चरी में 445 खिलाड़ियों ने दिया परीक्षण..



कोरबा (सेंटर छत्तीसगढ़):-कोरबा 22 फरवरी 2021/खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिलासपुर एवं रायपुर में खेल अकादमी में चयन प्रवेश परीक्षण के लिए तीन दिवसीय जिला स्तरीय चयन परीक्षण सी.एस.ई.बी.खेल मैदान परिसर में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय खेल अकादमी में चयन प्रवेश परीक्षण हेतु जिला स्तरीय चयन परीक्षण में एथलेटिक्स मे 230, हाकी में 156 एवं आरचरी में 59 सहित कुल 445 खिलाडियो एवं 26 आफिसीयल्स ने हिस्सा लिया। जिला स्तरीय चयन परीक्षण के पश्चात आगामी तिथि में जिले के चयनित खिलाडियों का राज्य स्तर पर चयन प्रक्रिया की जायेगी।
20 फरवरी को आर्चरी खेल विधा का चयन परीक्षण आयोजित किया गया। आर्चरी विधा के चयन परीक्षण में जिले के 09 से 17 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ी बालक-बालिका कुल 59 बच्चों ने सम्मिलित होकर मोटर एब्लिटी टेस्ट जिसमें उंचाई, वजन, वर्टिकल जंप, शटल रन, 30 मीटर फ्लाइंट स्र्टाट, बाॅल थ्रो एवं 800 मीटर रन का परीक्षण, परीक्षण पश्चात स्कील टेस्ट अंर्तगत अपने हुनर का प्रदर्शन किया। चयन परीक्षण का आयोजन जिला स्तरीय चयन समिति के सहायक संचालक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण श्री प्रमोद बैस,, जिला आर्चरी खेल विशेषज्ञ श्री सेद यादव, प्रभारी खेल अधिकारी श्री रामकृपाल साहू, तथा सचिव कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन श्री सुरेश क्रिस्ट्रोफर, सचिव छत्तीसगढ किकबाक्ंिसग एसोसिएशन श्री तारकेश मिश्रा, प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी श्री आर.के. पाण्डेय, की उपस्थिति में संपन्न हुआ।