खाद उर्वरक की कमी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली ने तहसीलदार को सौंपा सौंपा ज्ञापन


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- प्रदेश में खाद उर्वरक की कमी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उर्वरक मंत्री के नाम पर ज्ञापन तहसील कार्यालय पाली में नायब तहसीलदार को सौंपा गया। ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल ने कहा कि केंद्र, छग राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है ,जो अब बर्दाश्त से बाहर हो रहा है ।देश की अर्थव्यवस्था का आधार किसान खाद और उर्वरक के लिए भटक रहा है। केंद्र में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तो किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया जाता था ।जब तक प्रदेश के मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं करती। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने छग को जरूरत के मुताबिक खाद उर्वरक तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की ।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र ,कांग्रेश के वरिष्ठ नेता राम नारायण कश्यप, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, पार्षद विष्णु ताम्रकार, रोहित प्रजापति, दीपक जायसवाल ,बबलू पटेल आदि अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।