खबर का असर- कटघोरा तहसीलदार व CMO के द्वारा कंप्यूटर सेंटरों में दी गई दबिश कोरोना वायरस पर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे कटघोरा के प्राइवेट कंप्यूटर सेंटरों का कराया गया बन्द

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)शारदा पाल/ कटघोरा :- कटघोरा में संचालित कंप्यूटर सेंटरों को कटघोरा तहसीलदार रोहित सिंह व कटघोरा नगर पालिका अधिकारी जे.बी. सिंह ने सेंट्रल छत्तीसगढ़ के खबर को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए कटघोरा के तीन सेन्टर ICT, AISECT, नवागाव के METS कंप्यूटर सेंटरों पर छापा मारते हुए दबिश दी, सेंटरों मैं जाकर तहसीलदार रोहित सिंग व CMO जे बी सिंह ने कंप्यूटर सेंटर को तत्काल बन्द करने के लिए कहा तथा आगामी आदेश के आने पर ही सेंटर का संचालन करने के लिए कहा।आज की इस कार्यवाही से कटघोरा तथा आसपास के क्षेत्र में कोरोना वायरस से संबंधित होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर हलचल मच गई है आप को जानकारी हो कि पूरे देश में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 151 हो गई है।रेलवे ने भी सलाह दी है, कि गैरजरूरी यात्रा करने से बचें, पश्चिम बंगाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भीड़ कम करने के लिए सरकारी ऑफिसों में तय समय से 1 घंटे पहले छुट्टी देना तय किया गया है। नागपुर में भी सभी रेस्तरां, बार, शराब की दुकानें और यहां तक कि पान की दुकान में भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। वैष्णो देवी की यात्रा आज से रोक दी गई है। रायपुर कलेक्ट्रेट ने 31 मार्च तक सभी कोचिंग संस्थानों स्कूल, कॉलेजों एवं प्राइवेट कंप्यूटर सेंटर को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। पूरे भारत में करोना वायरस को लेकर सभी राज्यों में एहितयात तथा सुरक्षा बरतने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं एक जगह लोग इकट्ठा ना हो इसलिए सभी स्कूल,कॉलेज, मंदिर, सभी शासकीय आयोजन व बैठक को रद्द किया जा रहा है।