कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- कटघोरा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन – 1 के विजेता टीम कटघोरा सुपर किंग KPL सीजन -2 में अपने पहले मैच में महामाया इलेवन कटघोरा को 12 रन से हरा कर इस सीजन की पहली जीत का आगाज किया है। कटघोरा सुपर किंग 8 ओवर में 82 रन 5 विकेट खो कर बनाये । और महामाया इलेवन को 83 रन का लक्ष्य दिया जिसमें महामाया इलेवन को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। और मैच के हीरो रहे टीम में ऑलराउंडर सत्तू सिंह जिन्होंने आखरी के 2 ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्तिथी पर लाया।
महामाया इलेवन 83 रनों का पीछा करने उतरी और कटघोरा सुपर किंग के मेंन ऑलराउंडर सुमित कौशिक ने अपने पहले ही ओवर के पहली गेंद पर महामाया इलेवन के मेन बल्लेबाज विकाश नागदेव(नागा) की गिल्लियां बिखेर दी। विकाश नागदेव के आउट होने के बाद टीम पूरी तरह बैक फुट पर चली गई और टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा।
कटघोरा सुपर किंग टीम के ऑनर और कप्तान गोल्डी मनकर ने जीत के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट कटघोरा प्रीमियर लीग पूरे कटघोरा और कटघोरा के आस-पास के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्योहार है । और यह क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा। उन्होंने आगे ये भी कहा कि यह KPL टूर्नामेंट और खास इसलिए है क्योंकि यह क्रिकेट टूर्नामेंट दर्शकों को घर बैठे मैच देखने का अवसर प्रदान कर रहा है प्रत्येक मैच का लाइव टेलीकास्ट की सुविधा जो आयोजन कर्ताओं ने किया है वह कटघोरा नगर के लिए गौरव की बात है ।
इसमें प्रमुख रुप से शशिकांत डीक्सेना(मीडिया प्रभारी),अमित कौशिक,विकाश नागदेव अखिलेश जैसवाल और अभिलाष पांडेय को इस सफल टूर्नामेंट के लिए बधाई दी।