.
रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम भूपेश बघेल आज समाज प्रमुखों से साथ बातचीत करेंगे. जिसमें सीएम सभी संभाग मुख्यालयों के विभिन्न समाज-प्रमुखों और समाजिक संगठनों से चर्चा करेंगे.
सीएम बघेल आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. साथ ही विभिन्न समाज प्रमुखों और समाजसेवी संस्थाओं को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगसे से जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी.
प्रेदश में कोरोना का कहर
इस अवसर पर कोविड संक्रमण से बचने के उपायों और उसमें सभी पक्षों का सहयोग लिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर मचा हुआ है. 24 घण्टे में ही 9 हजार 921 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना से मौत
प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ 53 मौत हो चुकी हैं. वहीं एक्टिव केस 50 हजार के पार चले गए हैं. साथ ही कुल एक्टिव केस 52 हजार 445 हो गए हैं. राजधानी रायपुर में 2 हजार 821 मामले सामने आए हैं. वहीं दुर्ग की बात की जाए तो वहां 1 हजार 838 नए मामले सामने आए हैं