कोविड 19 वैक्सीन 18 प्लस के लोगो ने लगवाई वैक्सीन

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में गुरुवार को कोविड शील्ड वैक्सीन लगवाने के लिए बढ़चढ़ कर 18 प्लस के लोगो ने पहला एवं दूसरा डोज वैक्सीन लगवाया इस महान भूमिका को सफल बनाने में डॉ ए एन कंवर,डॉ टिकेंद्र वर्मा,युधेश सांडे, श्रीमती डॉ सुधा महंत,श्रीमती रेखा पात्रे,श्रीमती अनिता वर्मन,संकुल समन्वयक तरुण डिकसेन, शिक्षक पूनम अहीर , शिक्षक सुनील तिवारी,भुनेश्वर खैरवार के द्वारा लोगो को वैक्सीन लगवाने की समझाइस दिया जा रहा है ।।
विनोद उपाध्याय प्रेस क्लब,छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ उपाध्यक्ष हरदी बाजार ने लोगो को विश्व महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहार से बचने के लिए सभी 18 वर्ष के अधिक उम्र वालो को पहला एवं दूसरा डोज वैक्सीन लगवाने के लिए अपील किया है आस पास के व ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी आधार कार्ड के साथ नजदीकी कोविड सेंटर में जा कर वैक्सीन लगवाए ऐसे तो हमेशा विनोद उपाध्याय पत्रकारिता के माध्यम से जन सेवा में लगे रहते हैं ।।