गौरेला पेंड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-हम आपको बताना चाहे कि विगत वर्षों में कोरोना महामारी कोविड19 का प्रकोप ने भारत देश को जकड लिया था साथ ही छत्तीसगढ़ में भी इस महामारी का असर पडा था मरवाही क्षेत्र भी इनसे अछुता नहीं रहा एक तरफ राज सरकार जिले के प्रशासनिक
अधिकारी के साथ ब्लॉक और तहसील स्तर के अधिकारियों ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए अहम भूमिका निभाई कोविड19संक्रमित मनावों को कोविड सेंटर तक सरलता से पहुंचने व उत्तम खाद्य पदार्थों को पहुंचाने का कार्य बतौर नोडल अधिकारी कोविड19 का सफलता पूर्वक अन्जाम पहुचाएं इस कार्य को ब्लॉक कांग्रेस मिडिया प्रभारी खूबदास लहरे भारत सरकार के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के सभी प्रशासनिक अधिकारियों की बडी उपलब्धि हासिल करना बताया जहाँ कोविड19 का प्रकोप को प्रभावित कर अंकुश मे लाना एक बडी चुनौती थी उसे मरवाही के नोडल अधिकारी अनीषलाल मसीह ने चुनौती का समाना किया और अपने अधिकारियों के निर्देश पर बखूबी काम किये जिसे देखकर लाईव टूडे न्यूज ने अग्रणी प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया
पुनः इस कार्य से प्रभावित हो कर प्रशासनिक अधिकारियों ने कोविड19 का कार्य प्रभाव में दिये हैं आज एस डी एम मरवाही रवि सिंह के निर्देश मे स्वास्थ्य विभाग के जीवन दीप समिति को देखते हुए समुदाईक स्वास्थ्य को जैनरिक मेडिकल दावाईयों को दिलाने के उद्देश्य से जिन मानव समाज ने राज्य सरकार के कोरोना कोविड19का निर्देश का पालन नहीं करेंगे उन्हें अर्थदण्ड बतौर जुर्माना किया जाना सुनिश्चित किया गया है इसी बात को निर्देशानुसार नोडल अधिकारी अनीषलाल ने मरवाही क्षेत्र के बैंकों के आसपास बिना माक्स घूम रहे लोगों को अर्थदंड मे सौ रुपये जुर्माना लगाया 5-10 लोगों का लगाया गया है ।