कोविड वैक्सीनेशन अभियान: तीसरे दिन 14 हज़ार 384 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन आज 09 हज़ार 351 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और 5 हज़ार 033 लोगों को दूसरी खुराक दी गई


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कोरबा जिले के दो विकासखण्डों करतला, कोरबा और कोरबा कटघोरा के शहरी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के महाभियान के तीसरे दिन भी टीका लगवाने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। तीसरे दिन भी टीकाकरण केंद्रों के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिनों की सहायता से घर-घर जाकर भी लोगों को टीका लगाया गया। इस अभियान के दौरान आज करतला, कोरबा और कटघोरा विकासखण्डों के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 हजार से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। तीन दिनी महाभियान के तीसरे दिन 09 हजार 351 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज और 05 हज़ार 033 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। महाभियान के पहले दिन 19 हज़ार 132 लोगों को और दूसरे दिन 17 हजार 860 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था।
सीएमएचओ डॉ. बी बी बोडे ने आज यहां बताया कि करतला, कटघोरा और कोरबा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के अभी तक छुटे लोगों को पहली और समयावधि पूरी करने वाले लोगों को दूसरी डोज लगाने के लिए यह तीन दिनी ड्राईव चलाई गई थी। डॉक्टर बोडे ने बताया कि ड्राईव के तीसरे दिन आज करतला विकासखण्ड में 01 हजार 468, कटघोरा विकासखण्ड में 02 हजार 236, कोरबा विकासखण्ड में 06 हजार 273 और कोरबा तथा कटघोरा के नगरीय क्षेत्रों में 04 हजार 417 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।
महाभियान के दूसरे दिन करतला विकासखण्ड में 391, कटघोरा विकासखण्ड में 01 हजार 258, कोरबा विकासखण्ड में 05 हजार 184 और कोरबा तथा कटघोरा के नगरीय क्षेत्रों में 02 हजार 518 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी है।
आज के वैक्सीनेशन अभियान के दौरान करतला विकासखण्ड में 01 हजार 077, कटघोरा विकासखण्ड में 968, कोरबा विकासखण्ड में 01 हजार 089 और कोरबा तथा कटघोरा के नगरीय क्षेत्रों में 01 हजार 899 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है।
डॉ. बोडे ने बताया कि अभियान के दौरान गांवो में कोटवारों के माध्यम से मुनादी के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित पंचायत अमले को भी लोगों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण केन्द्रों तक लाया गया। जिले में तीन दिवसीय वैक्सीनेशन ड्राईव के लिए कुल 402 टीकाकरण केन्द्र बनाने गए थे। 444 वैक्सीनेटरों के साथ 42 मोबाइल टीम भी टीकाकरण के काम में जुटी रहीं। इन टीकाकरण केन्द्रों पर एक हजार 600 से अधिक कर्मचारी लोगों को कोविड का टीका लगाया।