कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- जिले में 12-14 वर्ष के बच्चो के कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्कूलों में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। स्कूलो में कैम्प लगाकर 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चो को कोविड रोधी टीका लगाया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए 11, 12 एवं 13 अप्रैल को स्कूलों में वेक्सीनेशन कैम्प लगाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होने शालावार बच्चों की सूची बनाकर तथा शाला समिति और पालको की बैठक लेकर वेक्सीनेशन प्लानिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने वेक्सीनेशन टीम में शामिल मेडिकल स्टाफ और अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी चार्ट बनाने के भी निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडेय,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.बी.बोडे़, सहित विकासखण्ड स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान ओपीडी, आईपीडी, सर्जरी, पैथोलॉजी एवं डेंटल ओपीडी आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने सामान्य प्रसव और सिजेरियन प्रसव की भी जानकारी ली। उन्होंने मेडिकल बोर्ड द्वारा जिले के सभी दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र समय में बनाने के निर्देश दिए। जिससे दिव्यांग जनों को शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। साथ ही दिव्यांग जनो को राशन कार्ड ,पेंशन आदि का लाभ भी सुनिश्चित हो सके। बैठक में सी.एम.एच.ओ. ने आने वाले दिनों में तापमान में वृद्वि के मददेनजर लू से बचने के लिए तथा मरीजो के ईलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में लू लगने वाले रोगियो के लिए अस्पताल में बिस्तर की व्यवस्था तथा ओ.आर.एस. एवं अन्य आवश्यक दवांईया उपलब्ध है। उन्होने लू बचाव के लिए बरते जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी।