गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:-जिला प्रवक्ता कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहाँ की कोरोना महामारी से ठीक हुए मरीज एक पौधा जरूर लगाये इस कोरोना युग मे हमने सीखा है कि ऑक्सीजन का क्या महत्व होता है मैं अनुभव शेयर कर रहा हूं मेरे घर के बाड़ी में कई पेड़ है पर कभी महत्व नही दिया पीपल से लेकर तरह तरह के पेड़ है और मैं हमेशा पेड़ काटने में रहता था जिसमें मेरी माँ हमेसा डांटती थी आज जब पूरा परिवार को कोरोना हुआ तो ऐहसास हुआ कि ऑक्सीजन कितना महत्वपूर्ण है और बाड़ी में लगे पेड़ का क्या महत्व है और सब बाड़ी में ही बैठ के शुद्ध हवा का आंनद लिये और सब का ऑक्सीजन लेवल 95 से ऊपर रहा ऑक्सीजन को बढ़ावा देने का प्रयास देश में आई कोरोना की दूसरी लहर से अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था केस जब बढ़े तो कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन और तीमारदारों की काफी जद्दोजहद के बाद भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे ये पूरे भारत का हाल था वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन के अभाव में कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपनी जान भी गंवा दी थी. ऐसे में अब देशवासियों को ऑक्सीजन के महत्व के बारे में पता चल रहा है.हम सब को पेड़ पौधा का महत्व समझना चाहिये और एक पौधा अपने घर बाड़ी में लगना चाहिये खासकर वो व्यक्ति जो अभी कोरोना से ठीक हुए है वो जरूर एक पौधा लगाये आज के समय में घरों में अधिक जगह नहीं होने के कारण लोग पेड़ पौधे नहीं लगा पाते। लेकिन ऐसे लोग स्नेक का पौधा है लगा सकते हैं। यह वातावरण को शुद्ध बनाने का काम करता है। इसके अलावा घरों में मनी प्लांट, पीस लिली, एलोवेरा, एरीका पाम, जरबेरा, रामा तुलसी व ऑरचिड आदि लगाए जा सकते हैं। ये सभी पेड़ बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण को साफ करते हैं आये हम सब अपने घर बाड़ी खेत में एक पौधा जरूर लगाये ताकि जो हमारी आने वाली पीढ़ी है उसको ऑक्सीजन की कमी ना पड़े गुज़ारिश यह है कि जिस एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए आप हजारों-लाखों खर्च करने के लिए तैयार हैं, तो क्या वैसे ही सैकड़ों सिलेंडर भर ऑक्सीजन देने वाला पेड़ लगाने में कोई हर्ज है? अभी भी देर नहीं हुई है, आपका लगाया एक पेड़ आपकी आने वाली पीढ़ी को नया जीवन दे सकता है. आपका लगाया उस बच्चे के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है, जो सांस की बीमारी से जूझ रहा है. फैसला आपको करना है हजारों रु का ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदना है या 1 पेड़ लगाकर 7 जिंदगियां बचानी हैं