![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG20201114184214-1024x768.jpg)
कटघोरा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ का पहला हॉटस्पॉट कटघोरा मे कोरोना संक्रमण के बीच इस बार दिवाली मनाई जा रही है. ऐसे में परिवार में बच्चे बड़े सभी लोगों ने जिला प्रशासन गाइडलाइन के अनुसार दिवाली मनाई गई.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/Screenshot_2020-11-14-07-02-30-93-688x1024.jpg)
कोरबा जिले के कटघोरा मेंं दिवाली त्योहार को लेकर सेंट्रल छत्तीसगढ़ ने लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों ने बताया कि जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप पिछले 8 महीनों से लगातार जारी है. ऐसे में दिवाली त्योहार को लेकर लोगों में थोड़ी झिझक भी है. वहीं घरों में बड़े और बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिले . सभी अच्छे से दिवाली मनाया.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/FB_IMG_1605403015563.jpg)
बच्चों में पटाखे फोड़ने को लेकर दिखा उत्साह
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण बच्चों की स्कूल बंद हैं. लंबे समय से बच्चे घरों पर ही हैं. इस दिवाली के मौके पर बच्चों में बेहद उत्साह नजर आ रहा है. बच्चों ने जमकर पटाखे जलाए. इस दौरान परिवार के साथ सभी लोगों ने अपना समय व्यतीत किया. आम जनता से भी सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील की गई है.
जग मागा उठा कटघोरा शहर
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/PicsArt_11-13-06.24.50-1024x1024.jpg)
सावधानी पूर्वक मनाई गई दिवाली की त्योहार
.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)