गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही कोरोना से जूझ रहा है, जिला प्रशासन जनमानस के स्वास्थ्य हितों की प्रतिपूर्ति के लिए पूरी अमला जुटा हुआ है, उसी कड़ी में वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने के लिए मरवाही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा पार्टी से ऊपर उठकर मानवता को सर्वोपरि मानते हुए हाथ बढ़ा रहे हैं,जिसका बेहतर प्रतिसाद देखने को मिल रहा है,
देखा गया है मरवाही अनुभाग अंतर्गत प्रशासन के महत्वपूर्ण सहयोग से बहुत जल्द ही संक्रमण पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया गया,जिसके तारतम्य में जनमानस के स्वास्थ्य हितों के प्रतिपूर्ति के लिए मरवाही क्षेत्र के कुछ शुभचिंतकों के द्वारा यह चिंता की गई कि कोरोना के संक्रमण बढ़ने का कारण क्या हो सकता है।जिसमे मुख्य रूप से राकेश मसीह , आयुष मिश्रा, सुनील गुप्ता, विनय चौबे, जनप्रतिनिधियो द्वारा यह निष्कर्ष निकाला गया कि कही न कही होम आइसोलेशन पर रह रहे व्यक्तियों के द्वारा कोविड नियमो का पालन नही किया जा रहा है। जिसके कारणवश में मरवाही में कोविड केयर संचालित करने का आग्रह अनुविभागीय अधिकारी रवि सिंह से किया गया।
जिसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी मरवाही रवि सिंह द्वारा दी गईं की डोंगरिया एवं टीकरकला में व्यवस्था की गई है।इस पर जनप्रतिनिधि राकेश मसीह,सुनील गुप्ता, विनय चौबे ,आयुष मिश्रा द्वारा यह आग्रह किया गया कि क्षेत्र की जनताओ की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हम एक जनहित सेवा संस्था के तहत 31 मई तक मरवाही कोविड केयर सेन्टर के संचालन के लिए प्रशासन को भोजन एवं 7 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रोवाइड कराएंगे। एवं जो भी बुद्धजीवी इस संस्था में सहयोग करेंगे उनका सहयोग एवं उनका आभार हमेसा व्यक्त करेंगे।जिस पर अनुविभागीय अधिकारी मरवाही रवि सिंह द्वारा यह कहा गया कि महामारी की इस आपदा में आपके इस सहयोग के लिए प्रशासन आपको धन्यवाद ज्ञापित करता हैं और कल से सेन्टर संचालित हो इस पर प्रयासरत है।
जनहित सेवा संस्था मरवाही अंतर्गत समस्त दान धारियों का स्वागत करते हुये हेल्प लाइन नंबर जारी कर रही है जो भी बुद्धजीवी नाम एवं गुप्तदान देना चाहती है कृपया इस नंबर पर सम्पर्क करें 9424151381,9406040005,9424151325,आप सभी के सहयोग से क्षेत्र की जनता का भोजन एम्बुलेंस एवं आवश्यक मदद की जा सकेगी।
आप भी इस महत्वपूर्ण पल का हिस्सा बन सकते है,आइये एक कदम कोरोना मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने मे सहयोग करें,अमूमन कोरोना वैश्विक महामारी संकट के इस दौर पर मरवाही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि राकेश मसीह, आयुष मिश्रा,सुनील गुप्ता विनय चौबे, ने जिस प्रकार दलगत पार्टी से ऊपर उठकर एकजुट होकर कोरोना की इस दौर में मसीहा बनकर चारों दिशाओं में खड़े होना यह बात का संदेश देता है, कि किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं, पराया दर्द जो समझे उसे इंसान कहते हैं, जिंदगी को बचाने के लिए जनप्रतिनिधियों के जिंदादिली शख्सियत और मसीहा बनकर लोगों के साथ चलना इंसानियत की सबसे बड़ा गुणधर्म है, जिसकी प्रेरणा लेने की हम सभी को जरूरत है,