कोरोना के दौर मे सेवा का रामसेतु पुल बांध रहा जनहित सेवा संस्थान मरवाही टीम

गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- एक तरफ पूरा भारतवर्ष वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर जिला गौरेला पेड्रा मरवाही मे जनहित सेवा संस्थान मरवाही की टीम गरीब लाचारो के लिए वरदान साबित हो रहे हैं,कोरोना की इस दौर मे चिलचिलाती धूप में अपनी जान की परवाह किए बगैर गांव गांव जाकर लोगों को भोजन सामग्री दवाइया बांट रहे हैं,

कौन है जनहित सेवा संस्थान मरवाही टीम:

जनहित सेवा संस्थान टीम मे प्रशासकीय अधिकारी एवं राजनीतिक दल के जन प्रतिनिधि नेतागण संयुक्त रुप मिलकर दलगत पार्टी से ऊपर उठकर इंसानियत और मानवता को आत्मसात करते हुए कोरोनाकाल एवं जरूरतमंद गरीब मजदूर वर्ग कि लोगों की मदद हेतु टीम है जिसमें एसडीएम रवि सिंह,नोडल अधिकारी अनीश मसीह, राहुल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो, जनपद सदस्य एवं भाजपा महामंत्री आयुष मिश्रा, जनता कांग्रेस महासचिव सुनील गुप्ता, ब्लॉक मरवाही अध्यक्ष जनता कांग्रेस विनय चौबे, जनता कांग्रेस जोगी के सक्रिय कार्यकर्ता मनोज एवं भाजपा युवा नेता आकार्ष सिंह सहित अन्य सदस्यों के द्वारा जनहित की सेवा में जुटे हुए हैं,

वही अगर संक्षेप में कहे तो

सेवा और सद्भाव का नाम है जनहित सेवा संस्थान मरवाही,
भूख से मरने वालों के लिए संजीवनी बूटी है जनहित सेवा संस्थान मरवाही,
गरीब लाचार बीमार के लिए इलाज का दूसरा नाम है जनहित सेवा संस्थान मरवाही,
आपके हर मुश्किल में साथ खड़े होने वाले का नाम है,
जनहित सेवा संस्थान मरवाही,

आपको बताते चले कि विगत कुछ दिनों मरवाही ब्लॉक के ग्राम चनाडोगरी के एक गरीब परिवार के बीमार बेटे जो 2 साल पूर्व आम के पेड़ से गिर जाने के कारण तकलीफों की मार झेल रहा था, जिसे समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया गया था, जिसकी सुध लेती ही जनहित सेवा संस्थान मरवाही इलाज के लिए सबसे पहले हाथ बढ़ाया था,

साथ ही लोहारी की एक महिला जो बीमारी की मार झेल रही थी इलाज के लिए उचित चिकित्सा मदद उपलब्ध ना होने के कारण परेशानी झेल रही थी जिसकी जानकारी मिलते ही जनहित सेवा संस्थान टीम के सदस्य सुनील गुप्ता एवं प्रशासन की मदद से इलाज के लिए उक्त महिला को एम
एम्स भेजा गया आज वह महिला अपने घर में सुरक्षित है, उनके घर में राशन पानी की भी व्यवस्था की गई है,

साथ ही ब्लाक मरवाही के ही ग्राम पंचायत लोहारी के बुजुर्ग महिला जिनकी कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी, जिसकी सुधि मिलते ही जनहित सेवा संस्थान के द्वारा राशन व्यवस्था कराया गया है,

अमूमन जिस प्रकार रामसेतु को बांधने के लिए छोटे से छोटे जीव से लेकर बड़े-बड़े वीर पराक्रमी का सहयोग प्राप्त था, उसी प्रकार जनहित सेवा संस्थान मरवाही टीम के प्रत्येक सदस्य वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जनमानस के स्वास्थ्य हितों के प्रतिपूर्ति के लिए सुरक्षा हेतु राम सेतु बांधने के लिए जुटे हुए हैं, वह गांव गांव जाकर लोगों को वैक्सीन टीका लगवाने हेतु जन जागृति अभियान चला रहे हैं, साथ वे कोरोना की जंग जीतने के सुरक्षा के उपाय बता रहे हैं, नियमित मास्क और सैनिटाइजर लगाने की सलाह दे रहे हैं,इंसानियत और मानवता ऐसा मिसाल कायम करके जनहित सेवा संस्थान मरवाही टीम जनमानस को यही संदेश देता है :-
किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं पराया दर्द जो समझे उसे इंसान कहते हैं, जो दूसरों के लिए जीता है जो दूसरों के लिए मरता है उसी का कर्म रामायण और गीता है,
इंसानियत अभी भी जिंदा है, इंसान तो बेवजह शर्मिंदा है,