कोरोना अपडेट: कोरोना से एक दिन में 9 मौतें, 5625 कोरोना के नए मरीज..


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वाले की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को प्रदेश में 54 हजार 600 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 5625 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 10.30 फीसदी है. जबकि कोरोना से 9 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. अब तक ओमीक्रोन से संक्रमित 8 मरीज मिले हैं. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हजार 21 हो गई है.

प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अब संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज छत्तीसगढ़ में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है.

जिलाकोरोना से हुई मौत
दुर्ग3
रायपुर1
राजनांदगांव2
बिलासपुर1
जांजगीर चांपा2

प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है और तेजी से लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. आज इन जिलों में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा केस

जिलाकोरोना मरीजों की संख्या
रायपुर1547
दुर्ग796
रायगढ़528
बिलासपुर299
राजनांदगांव374
रायगढ़525

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ (Corona Update Chhattisgarh)

तारीखसंक्रमित मरीजमौत
1 जनवरी2791
2 जनवरी2900
3 जनवरी6980
4 जनवरी10593
5 जनवरी16151
6 जनवरी24001
7 जनवरी28283
8 जनवरी34554
9 जनवरी25022
10 जनवरी41204
11 जनवरी51514
12 जनवरी54764
13 जनवरी60157
14 जनवरी61535
15 जनवरी55258
16 जनवरी39637
17 जनवरी457410
18 जनवरी56149
19 जनवरी56259