कोरिया(सेंट्रल छत्तीसगढ़): सोनहत जनपद क्षेत्र में बीते कई दिनों से मौसम का रूख बदला हुआ है. गरज, बरस और आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आंधी-तूफान और बारिश से कई घरों की छप्पर टूट गए . कई बड़े पेड़ मकानों के ऊपर गिर गए. पेड़ गिरने से कई मार्ग बाधित हो गए. कोरोना संकट और लॉकडाउन से लोग पहले ही परेशान हैं. इस बीच कुदरत के कहर ने मुश्किलें और बढ़ा दी है.
गरीबों के ढहे आशियाने
मई-जून में अक्सर लोग अपने घरों को संवारते हैं. लेकिन कोरोना काल में घरों की मरम्मत जैसे कार्य भी बाधित हो गए. ऐसे में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने कहर ढा दिया. बारिश के दौरान खपरैल वाले घरों की छप्पर को नुकसान हुआ. वहीं मिट्टी की दीवार भी धराशाई हो गई.
घरों में घुसा बारिश का पानी
क्षेत्र में तेज बारिश की वजह से मुख्य सड़क की नालियां इतनी ज्यादा भर गई कि नालियों के ऊपर से पानी बहने लगा. कई घरों में पानी घुसने लगा. आंधी तूफान ने एक कुम्हार परिवार के आशियाने को भी अपने आगोश में ले लिया. बारिश के कारण दीवार गिर गई. घर के मुखिया शंखलाल की जान बाल-बाल बची. पैर और सिर में हल्की चोट आई है.