कोरबा/ बांकी मोंगरा 2 जुलाई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) आयुष सिंह : बांकी मोंगरा क्षेत्र में बीती रात तकरीबन 2:00 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा जाने के कारण एक गाय की मृत्यु हो गई। जिसके बाद कुछ युवाओं ने मिलकर तत्काल उस गाय को सड़क से किनारे किसी के देख-रेख में रखा यदि अगर गाय किसी की हो तो उसे सौंप दिया जाए। जिसकी सूचना आज सुबह गौ पुत्र सेवा समिति बांकी मोंगरा के अध्यक्ष आयुष कुमार को मिली, जिसके बाद हिन्दू क्रांति सेना घुरडेवा ब्लॉक अध्यक्ष अमलेश दीप से संपर्क कर हिन्दू क्रांति सेना के सदस्य और गौ पुत्र गौ सेवा समिति के सदस्यों ने तत्काल दुर्घटना स्थल पर जाकर उस गए का अंतिम संस्कार कर उसे नारियल, अगरबत्ती, पुस्प, तुलसी और गंगा जल समर्पित कर कफन दफन कर अंतिम बिदाई दी गई एवं गौ पुत्र सेवा समिति अध्यक्ष आयुष कुमार द्वारा हांथ जोड़ कर मानवता का प्रचार करते हुए लोगो से कहा की कृपया इन बेजुबान जानवरो के इशारे समझने की कोशिश किया करे ये, अपना दर्द बता नही सकते। मानव धर्म में जन्म होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है की हम इन बेजुबानों की मदद कर पाए। यही हमारा कर्म है यदि आप लोगो के घर के पास गाय या कुत्ते रहते है जिनकी देख रेख कोई नही करता हो उन्हे आप दो रोटी, घर के बचे हुए खाना और कुछ पत्ते खिलाया करे। इन जानवरो के लिए सभी अपने अपने मोहल्ले में पीने के पानी का व्यवस्था बनाए आप किसी के लिए अच्छा करेंगे उपर वाला आप के लिए अच्छा करेगा सबकी मदद…हमारा मकसद कहते हुए वक्तव्य को समाप्त किया।
गौ सेवा से जुड़े इस नेक कार्य की जानकारी हिन्दू क्रांति सेना कोरबा अध्यक्ष राहुल चौधरी को मिली जिसके बाद राहुल चौधरी ने इस नेक कार्य के लिए समस्त गौ सेवा समिति बांकी मोंगरा एवं हिन्दू क्रांति सेना ब्लॉक गुरुदेव का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और साथी राहुल चौधरी ने कहा कि आप लोग इसी तरह से निस्वार्थ भाव से लगन के साथ बढ़-चढ़ कर कार्य करें हिन्दू क्रांति सेना कोरबा सदेव आप के साथ है और ऐसे सेवा से संबंधित कार्यों में आप का पूरा सहयोग किया जायेगा.ल।
इस नेक कार्य में मुख्य रूप से उपस्थित रहे गौ पुत्र गौ सेवा समिति बांकी मोंगरा के अध्यक्ष एवं सदस्य दिलीप नारंग,अमन सिंह राजपूत,माधव राज,दीपक राज,नवीन बर्मन,रवि विश्वकर्मा, प्रशांत राजपूत,अभिषेक कुमार, मुकेश ठाकुर, क्रिश कश्यप, मन्नू, बिट्टू,अतुल सिंह, सुभम गुप्ता,सूरज श्रीवास एवं हिन्दू क्रांति सेना घुरडेवा ब्लॉक के अध्यक्ष अमलेश दीप के साथ उनके सेना के सदस्यो ने अपना भरपूर सहयोग दिया l