कोरबी पंचायत के पूर्व सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक के भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, जिला पंचायत सी ई ओ से की जांच की मांग, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन….

कोरबा (सेंन्द्रल छत्तीसगढ़) जयप्रकाश साहू / पोड़ी उपरोड़ा :- ग्राम पंचायतों में चुनाव के बाद नए सरपंच बनते ही पूर्व सरपंचों के काले कारनामे सामने आने लगे हैं, समय-समय पर पूर्व सरपंच द्वारा किए गए घोटालों का लेखा जोखा गांव वालों द्वारा मांगे जाने पर विवाद की स्थिति निर्मित होने की खबर आती रहती है। ऐसा ही ताजा मामला पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोरबी का आया है, यहां के पूर्व सरपंच राजूराम मरावी, सचिव मोती कोराम तथा रोजगार सहायक उत्पम ओडाली द्वारा 2015-19 के बाजार की वसूली की राशि तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय निर्माण की राशि तथा 13 वें व 14 वें वित्त की राशि का हिसाब ग्रामीणों द्वारा मांगने पर नहीं दिया जाता जोकि गलत है ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पर राशि गबन करने का आरोप लगाया जा रहा है। ग्राम पंचायत में बने बाजार के पास शासकीय भूमि में चबूतरे को भी सरपंच के द्वारा निजी हाथों में सौंप दिया गया है, या कहे बेच दिया गया है। आज ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन देकर कोरबा कलेक्टर को इस सरपंच के काले कारनामे से अवगत कराया गया है। तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जांच की मांग की है। अब देखने वाली बात होगी कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप में उक्त आरोपियों पर क्या कार्यवाही की जाती है…..