कोरबा/दीपका 8 जुलाई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना: आज SECL गेवरा क्षेत्र मे क्षेत्रीय स्तरीय त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न हुआ। बैठक में खान मे काम करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवम सुरक्षा के विषय मे चर्चा की गई। उत्पादन के साथ सुरक्षित ढंग से कार्य कराया जाए किसी भी प्रकार की जन हानि ना हो इस पर जोर देने की बात कही गयी।
बैठक में श्री एम.के.सिन्हा डीएमएस(खनन) ,श्री पी.के.जैन डीएमएस(यांत्रिकी), श्री श्री बी.भदृ डिप्टी डीएमएस (खनन),श्री टी श्रीनिवास डीएमएस (विघुत) नागपुर,श्री विजय पाटिल डिप्टी डीएमएस (यांत्रिकी) नागपुर,गेवरा एरिया के महाप्रबंधक श्री एस.के.मोहंती, परियोजना के महाप्रबंधक एस.पी. सिंह भाठी, R.S.तिवारी,सुशील श्रीवास क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य HMS, दादू गभेल, उमाकान्त डिक्सेना क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य BMS, व्ही.प्रधान,श्री दूधनाथ क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य AITUC, गोपाल यादव, डी. के.मिश्रा क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य INTUC, एस.आर.खरे,के. के. मिश्रा.क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य CITU, हेमलाल पटेल क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य INMOSSA, विजय कुमार , सी.डी.दीवान क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य CMOAI उपस्थित थे।