कोरबा : CHC कटघोरा में उपचार सुविधाओं में जुड़ा नया अध्याय.. डॉ हिमांशु ने दो मरीजों के पैरों का सफल त्वचा प्रत्यारोपण कर चिरकालिक विकलांगता से बचाया

कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) 8 अगस्त 2022 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा की उपचार सुविधाओं में नया अध्याय जोड़ते हुए त्वचा का सफल प्रत्यारोपण किया गया। ज्ञात हो कि मरीज संतोष एवं अजीत उम्र 20 या 22 वर्ष क्रमशः मजदूरी करते हुए भारी भरकम डंपर की चोट में आ गए थे। जिसकी वजह से इनके पैरों में गंभीर चोटें आई थी एवं पांव के कटने की अवस्था आ गई थी। इस अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चरणबद्ध तरीके से एक के बाद एक पांच ऑपरेशन करके किया गया, और पैर कटने के खतरे से बचा लिया गया और अंततः त्वचा प्रत्यारोपण कर चिरकालिक विकलांगता से भी बचा लिया गया।

यह कार्य नव पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु खूंटिया के नेतृत्व में डॉ अनिल बनर्जी, स्क्रब नर्स रमेश एवं सिस्टर अर्चना के सहयोग से किया गया। डॉ हिमांशु जो नव पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ हैं इनके बारे में जानकारी प्राप्त करने पर यह पता चला कि दिल्ली के अग्रणी शिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त करके उन्होंने छत्तीसगढ़ का रुख किया है । सर्वप्रथम उनका चयन लोक सेवा आयोग के माध्यम से कोरबा चिकित्सा महाविद्यालय के लिए हुआ था परंतु ग्रामीण क्षेत्र के उपेक्षित जन सामान्य के प्रति गहरी संवेदना रखते हुए कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया। जहां अभी तक अपने 3 माह के अपने अल्पकालिक कार्यकाल में 100 से भी ज्यादा सफल शल्य चिकित्सा एवं 1000 से भी अधिक दूरवर्ती एवं स्थानीय मरीज जो चिरकालिक अस्थि रोगों से पीड़ित थे उनका सफल ईलाज कर चुके हैं।

डॉ हिमांशु के सतत प्रयासों से जन सामान्य जो अपने बीमारी के इलाज के लिए महानगरों का रुख करते थे अब कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में सेवाओं को और उन्नत करने का हर संभव प्रयास अनवरत चल रहा है और जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा सी आर्म मशीन जो ऑपरेशन के दौरान एक्स-रे कर सकने वाली मशीन है के लोकार्पण का आश्वासन दिया गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा मुफ्त में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपलब्ध हो सके। स्थानीय जन सामान्य एवं उपेक्षित ग्रामीणों की अनवरत एवं निस्वार्थ सेवा के लिए प्रशासन एवं चिकित्सालय प्रबंधन जिसके प्रमुख डॉक्टर रूद्रपाल कवर एवं अन्य सहयोगियों की भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।