कोरबा : AISECT आकाश कंप्यूटर कॉलेज कटघोरा में ,कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स DCA/PGDCA सत्र 2022-23 के एड्मिसन के लिए आवेदन शुरू…

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- आइसेक्ट ब्रांच ( ब्रांच कोड – A139467) आकाश कंप्यूटर कॉलेज कटघोरा में नए सत्र 2022-23 के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स DCA/PGDCA का एड्मिसन शुरू हो गया है । DCA एक वर्षीय कंप्यूटर एप्लिकेशन डिप्लोमा कोर्स करने के लिए बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। और इसी तरह PGDCA डिप्लोमा कोर्स के लिए स्नातक पास होना आवश्यक है। एड्मिसन के सिलसिले में आइसेक्ट ,आकाश कंप्यूटर कॉलेज कटघोरा के डायरेक्टर श्री आकाश मनकर जी से चर्चा में पता चला कि , यह दोनों कोर्स हर छात्र/छात्रओं को करना आवश्यक है ,आज कल लगभग हर सरकारी नौकरियो में एक वर्षीय कंप्यूटर एप्लिकेशन डिप्लोमा कोर्स की आवश्कता पड़ती है। कई छात्र/छात्राओ के पास कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA/PGDCA) डिग्री नही होने पर कई छात्र/छात्राएं सरकारी नौकरियों में फॉर्म भरने से वंचित हो जाते है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि , सरकारी नौकरी में तो यह दोनों कोर्स अनिवार्य ही है इसके साथ- साथ आज कल प्राइवेट सेक्टरों की वेकेंसी में भी DCA/PGDCA डिप्लोमा कोर्स अनिवार्य हो गया है।


इन दोनों कोर्सो की अनिवार्यता को देखते हुए, आइसेक्ट जो कि भारत की सबसे बड़ी एजुकेशन संस्थाओं में से एक है इसकी ब्रांच कटघोरा में , आकाश कंप्यूटर कॉलेज में एड्मिसन शुरू हो चुकी है

एड्मिसन के लिए आइसेक्ट ब्रांच आकाश कंप्यूटर कॉलेज कटघोरा , जिओ आफिस के सामने संपर्क कर सकते है।