कोरबा : होली त्यौहार के पहले बांगों पुलिस आई एक्शन में, निकाला फ्लैग मार्च.. होली में शांति व्यवस्था बनाये रखने, लोगों से की अपील.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : पोंडी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पांडेय के निर्देश पर तथा कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन पर बांगों थाना प्रभारी राजेश पटेल के द्वारा होली पर त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने के उद्देश्य से आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। होली, धुलेंडी और मुस्लिम समाज के पर्व को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बांगों थाना प्रभारी राजेश पटेल के द्वारा पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया है।

यह फ्लैग मार्च बांगों थाना से शुरू होकर पोंडी उपरोड़ा, कोनकोना तथा गुरसियां के संवेदनशील मोहल्लों से यह फ्लैग मार्च गुजरा। बांगों थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि होली त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं, साथ ही ग्रामीणों से अपील भी की है कि सभी लोग अपने अपने त्यौहार प्रेम और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।

ये फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। जो भी शांति भंग अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बांगों पुलिस द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान पोंडी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पांडेय, कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी, बांगों थाना प्रभारी राजेश पटेल , नवीन देवागन , आशीष सिंह नीलेंद्र सिंह के साथ बांगों पुलिस की टीम उपस्थित रहे।