कोरबा : हायर सेकेण्डरी लैंगा के बच्चों को बांगो बांध का कराया गया भृमण.. बांगों बांध से होने वाले उत्पादन को लेकर दी गई जानकारी.


कोरबा/कटघोरा 17 फरवरी 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा के अंतिम छोर में बसे वानांच्छादित ग्राम लैंगा के हायर सेकेण्डरी स्कूल में बने गणित विज्ञान क्लब के छात्र छात्राओं ने प्राचार्य श्री एन. के.जायसवाल के मार्गदर्शन में बांगो बांध माचाडोली का भ्रमण कराया गया। बच्चों ने बांगो बांध देखकर बहुत खुश हुए। बांध से होने वाले लाभ जैसे मछली पालन, खेतों की सिंचाई, विद्युत उत्पादन आदि के बारे में जाना। उन्होंने यह भी जाना कि उनके घरों में उपयोग होने वाले जैसे बल्ब, टी वी,विद्यूत आयरन, फ्रिज, कूलर आदि के लिए विद्यूत का उत्पादन भी बांध से ही होता है और बांध से विद्युत का उत्पादन कैसे होता है अपनी आंखों से देखा। यह देखकर बच्चे आश्चर्य चकित रह गए।

हायर सेकेण्डरी लैंगा द्वारा हसदेव ताप विद्युत गृह माचाडोली भ्रमण कार्यक्रम में क्लब के छात्र छात्राओं के साथ प्राचार्य एन के जायसवाल, व्याख्याता रवि कुमार जायसवाल, व्याख्याता संजय सुर्यवंशी, व्याख्याता सत्यम राठौर, व्याख्याता सोमनाथ श्याम, व्याख्याता श्रीमती शीतल मिश्रा, व्याख्याता श्रीमती मीनाक्षी सिंह, व्याख्याता सुश्री साधना साहू, व्याख्याता श्रीमती सरस्वती महंत, श्रीमती कविता भास्कर, श्रीमती प्रमिला खलखो, जयंत दोदड़कर, आकाश तवंर, प्रदीप सिंह राज आदि उपस्थित रहे।