कोरबा :हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों को जनप्रतिनिधियों द्वारा जान जोखिम में डाल कर रतजगा कर बचाई जा रही जान

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :-वन परिक्षेत्र पसान के गांव तुलबुल में 25 से 30 हाथियों का बसेरा बना हुआ है, जहां एक तरफ वन विभाग की टीम तो दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने सहयोग से हरदेवा की टीम हाथी भगाने में कामयाब बीते दिनों खम्हरिया के एक ग्रामीण कि जान चली गई थी। जिसके कारण अब जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने पैसे से टीम बुलाकर हाथियों से जंग जारी जिसमे जन हानि से बचाया गया इसमें मुख्य रूप से सरपंच रोहणी मरानी,जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी पसान उपसरपंच लेखराम यादव, अमरनाथ यादव, पसान सरपंच पति रामशरण तवर , उपसरपंच प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय , वही वन कर्मी में अहम भूमिका में शामिल धर्मेंद्र चौहान के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर सोनी ,अरुण पांडे
इनके द्वारा गावों में जाकर एक एक आदमी को एक जगह कर मशाल जला कर उनकी जान माल़ कि सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाई और लोगो को जागरूक किया इसमें हरदेवा के टीम का भी हाथियों को उत्पात मचाने में नाकाम किया