कोरबा/कटघोरा 3 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कासनिया से पेंड्रा सड़क मार्ग पूरी अपनी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। सड़क खराब होने से आय दिन इस मार्ग पर सड़क दुर्घटानायें होते रहता है। और लोगों को अपनी जान से हांथ गवाना पड़ है। गुरुवार की शाम कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवन दीप समिति में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी रवि गुप्ता की लैंगा समीप लहंगा बहरा के पास दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक रवि गुप्ता पसान किसी कार्य से गया हुआ था वापस कटघोरा आते वक्त लैंगा घाट के पास लहंगा बहरा समीप पुलिया के पास सड़क पर गड्ढे हो जाने से मोटर सायकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे वह गहरी खाई में जा गिरा और मौके पर ही रवि गुप्ता की मौत हो गई। इस घटना से कटघोरा नगर व स्वास्थ्य केंद्र में शोक की लहर दौड़ गई।
यहां यह बताना लाज़मी होगा कि PWD विभाग के अंतर्गत आने वाला यह सड़क मार्ग पूरी तरह जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। सड़क का डामरीकरण पूरी तरह उखड़ जाने से मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। लेकिन विभाग की उदासीनता की वजह से इस मार्ग पर रोज़ाना दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गवां रहे है। न जाने विभाग अपनी कुम्भकर्णीय नींद से कब जागेगा यह लोगों के लिए एक चिंतनीय विषय बना हुआ है।