कोरबा 31 जुलाई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : पूर्व मंत्री और छत्तीसगढ़ के जननेता स्व. बिसाहू दास महंत को उनकी 45 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। कोरबा के ओपन थियेटर घंटाघर के पास स्थित बिसाहू दास महंत स्मृति उद्यान में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्मृति उद्यान में स्थापित स्व. बिसाहू दास महंत जी की आदमकद प्रतिमा पर छ.ग. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजवर्धन सिंह व कांग्रेस के नेताओं ने माल्यापर्ण कर भवपूर्ण श्रद्धान्जलि दी।
इस दौरान छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजवर्धन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत भेंट की। राजवर्धन सिंग ने बिसाहूदास महंत जी को जनप्रिय नेता निरूपित करते हुए उनकी कार्यशैली पर रौशनी डाली। उन्होने बताया कि स्व. महंत ने चार बार मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाई। उनके कार्य निर्वहन की क्षमता अब भी हमारे लिये प्रेरणा स्रोत है।
राजवर्धन सिंह ने सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत से पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की। राजवर्धन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रचार प्रसार तथा बूथ लेवल के कांग्रेस पार्टी को सशक्त व सक्रिय बनाने उनके द्वारा लागातार कार्य किये जा रहे है उन्होंने डॉ चरणदास महंत व सांसद ज्योत्सना महंत को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस इस बार पुनः भारी बहुमतों से विजयी होकर छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री भपेश बघेल द्वारा पूरे देश मे छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दी है।