कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक कपड़े की दुकान पर धावा बोलने वाले तीन चोरों को हिरासत में लिया है. उनकी निशानदेही पर चोरी गया लगभग पूरा सामान भी बरामद कर लिया है. तीनो ही आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला कायम कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है. चोरी की इस पूरे वारदात को अंजाम देने वाले स्थानीय आतदन शराबी युवक है. अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ईश्वर त्रिवेदी व थाना प्रभारी नवीन देवांगन की मौजूदगी में इस पूरे प्रकरण का मीडिया के सामने खुलासा किया है.
इस बारे में प्रेसवार्ता में त्रिवेदी ने बताया कि आवेदक व दुकान मालिक प्रदीप अग्रवाल की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई थी. इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना के बाद कुछेक संदिग्ध युवक बोरे में कुछ सामान लेकर जा रहे है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी ने जिला पुलिस अधीक्षक व अति. पुलिस अधीक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त किया जिसके बाद दबिश देकर आरोपी समीर, अजगर देवार व अमित कुमार को हिरासत में लिया गया साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी गई साड़ी, जीन्स बरामद किया गया.
एसडीओपी ने बताया कि सभी आरोपी आदतन शराबी होने के साथ अपराधी किस्म के है. उन्होंने पूर्व में भी कई दूसरी चोरियों को भी अंजाम दे चुके है. फिलहाल शहर में ऐसे तत्वों की पहचान कर उनकी बारीकी से नजर रखी जा रही है.