कोरबा – साहू समाज द्वारा नशा मुक्ति जन जागरण अभियान के तहत किया गया आयोजन, दर्री सीएसपी खोमन सिन्हा हुए शामिल

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- कोरबा जिले के बाकी मोगरा शांंति नगर में साहू समाज द्वारा नशा मुक्ति जन जागरण अभियान के तहत किया गया है आयोजन जहां समाज एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोगों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई कोरबा जिले में साहू समाज द्वारा नशा मुक्ति से लेकर जिले भर में अनेक का आयोजन किए जा रहे हैं इसके तारतम्य में कोरबा पर लोगों को समाज में नशा से दूर करने हेतु समाज के लोगों को शपथ दिला कर मन बना लिया है

नशा मुक्ति जनजागरण अभियान साहू समाज का नेक कार्य – खोमन लाल सिन्हा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय खोमन लाल सिन्हा जी नगर पुलिस अधीक्षक दर्री ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज मे नशे के कारण परिवारिक स्थिति आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर हो जाता है नशे लेने वाला ब्यक्ति अंत मे गम्भीर बीमारियों व रोग से ग्रसित हो जाता है परिवार बिखर जाता है नशे के हालात में ब्यक्ति अपराध करते है स्वस्थ समाज के लिए नशा मुक्ति आवश्यक है


साहू समाज का यह प्रयास सराहनीय है

नशे के हालात में सड़क दुर्घटना – संजय कुमार साहू

कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि आदरणीय संजय कुमार साहू ने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं का कारण नशे के हालात में सड़क पर गाड़ी चलाना होता है इस कारण अपराध दर्ज होते है सभी को यातायात नियमो का पालन व जागरूकता आवश्यक है


ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके

प्रतिबंधित नशा के विरुद्ध सर्व समाज को नशा मुक्ति के लिए जागरुक करना इस महा अभियान का उद्देश्य – संदीप साहू

नशामुक्ति जन जागरण महा अभियानज कार्यक्रम के सूत्रधार संदीप साहू ( राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय तैलिक महासभा) ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन समय में नशे की लत में लगे युवाओं को नशे के सामान प्राप्त करने की बेचैनी , सस्ते नशे को ढूंढना , प्रतिबंधित सीरप को मेडिकल स्टोर्स से क्रय कर नशा पान करना , स्प्रिट , सेनेटाइजर को भी जाना द्वारा प्रतिबंधित रख जैसी तत्कालिक घटनाएं हुई। इन सब पर विचार कर प्रतिबंधित नशा गांजा , चरस , हशीश , हेरोइन , कोकिन , मैथ, शराब सिगरेट विरुद्ध सामाजिक नशामुक्ति जन जागरण महाअभियान की शुरुआत एवं चरणबध्द पदयात्रा छत्तीसगढ़ के पांच संभाग में पांच चरणों में 28 जिले में करने की जानकारी दिया।

समाज की समस्या को अपनी समस्या मानकर निराकृत करें- रमेश साहू

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रमुख सलाहकार रमेश साहू ने अपने वक्तव्य में समाज की समस्या को अपनी समस्या मानकर सामाजिक संशोधित नियमावली – 2018 के अनुसार निराकरण करने के लिए उपस्थित ग्रामीण , परिक्षेत्र , नगर , तहसील , जिला पदाधिकारियों को आह्वान किया । उन्होंने जूनवानी दुर्ग में चिकित्सा हेतु आने वाले सामाजिक परिजनों को निशुल्क आवास भोजन प्रदान करने की जानकारी दिया।

सामाजिक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नशा मुक्ति जन जागरण महाअभियान की जानकारी दें – अर्जुन हिरवानी*
कार्यक्रम के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने नशामुक्ति जन जागरण महा अभियान को संबोधित करते हुए सामाजिक एकता के साथ-साथ अपने-अपने घर – परिवार को नशा से मुक्त रखने , नशा पान करने वाले समाजिक द्वेष फैलाने वाले लोगों पर सामाजिक अपराध के तहत दंडित करने का प्रावधान की जानकारी दिया । उन्होंने सभी लोगों को नशा पान नहीं करने एवं नशा मुक्ति जन जागरण महा अभियान को तन मन धन से सहयोग देने हेतु उपस्थित साहू समाज के पदाधिकारियों को शपथ दिलाया।

संगठन की एकता ही ताकत है

नशामुक्त समाज रहे-गिरधारीलाल साहू

प्रारंभ में स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष जिला साहू संघ कोरबा गिरधारी लाल साहू जी ने बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान किया जा रहा है आगामी सगठन चुनाव होना है उनके द्वारा सामाजिक गतिविधियों पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ,एवम समाज से अपील किया कि हमारा समाज नशे से मुक्त रहे

नशा मुक्ति जन जागरण अभियान व कार्य शाला के कार्यक्रम मे शामिल समाज के पदाधिकारी गण, स्वजातीय बन्धुओ व मातृ शक्ति माता बहनों को गरिमा मयी उपस्थिति रही

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी गण उपाध्यक्ष गजाधर साहू ,संगठन सचिव पालू राम साहू पार्षद , तहसील अध्यक्ष कटघोरा नेहरू साहू ,सचिव,अमृत लाल साहू जी,तहसील अध्यक्ष पोडी उपरोड़ा, तहसील कोरबा सचिव दमन लाल साहू ,जिला सदस्य कमल साहू ,रामकुमार साहू, चन्द्रिका साहू , शिव कुमारी साहू, पार्षद विजय साहू , सम्भागीय युवा संगठन सचिव लोकेश साहू ,युवा जिला सरक्षक रवि साहू ,सम्भागीय सदस्य युवा व जिला सह सरक्षक,हरीश साहू ,जिला महासचिव युवा भूपेन्द्र साहू ,युवा जिला सचिव उमेश साहू ,हरि साहू, रेणुका साहू कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, श्रीमती गायत्री , देवी साहू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शन्ति नगर, गायत्री साहू उपाध्यक्ष केंद्र बाकी मोगरा,अनिल साहू सचिव केंद्र दर्री,बेनु राम साहू अध्यक्ष केंद्र बाकी मोगरा, सचिव हीरालाल साहू जी,उपाध्यक्ष अश्वनी साहू ,बालकृष्ण साहू ,सरक्षक बी पी साहू बांकी मोगरा के अधीनस्थ इकाई अध्यक्ष गण, उदिराम साहू ,राम प्रसाद साहू ,जगत राम साहू जी,पन्नलाल साहू जी,,मीठा राम साहू ,पीताम्बर साहू ,मनू लाल साहू , सहित अन्य स्वजातीय बन्धु व महिलाएं अधिक संख्या में उपस्थित थे, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व स्वजातीय बन्धुओ व मातृ शक्ति का कार्यक्रम में भाग लिए