कोरबा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोंडी उपरोडा में मनाया कुष्ट निवारण दिवस.. जिले को कुष्ट मुक्त बनाने ली गई शपथ.

कोरबा/पोंडी उपरोडा 30 जनवरी 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के सभी ग्राम पंचायतों में आज कलेक्टर कोरबा के निर्देशानुसार 30 जनवरी 2023 को कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने शपथ लेकर कुष्ठरोग भ्रांतियों को दूर करने एवं विकास खंड के साथ-साथ जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है।

स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल पोड़ी उपरोडा में एम. एम. चौहान ने सभी बच्चों को कुष्ठ रोग के लक्षण इलाज एवं पहचान के बारे में विस्तार से समझाया। उक्त सभी कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमाशंकर सिंह, MMS एम.एस. चौहान, STF आर.के. साहू एवं DTO अकबर अली तथा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।