कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑपरेशन की व्यवस्था शुरू हो चुकी है. इससे कटघोरा शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में खुशी की लहर है. आज कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में हड्डी रोग सर्जन डॉ. हिमांशु (Orthopedic Surgeon) के द्वारा अस्पताल की टीम के साथ पहले मरीज के पैर का सफल ऑपरेशन भी कर दिया गया है. बता दें अर्से बाद कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन की सुविधा शुरू हुई है. इसके पूर्व ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल मरीजों को रिफर किया जाता था.
2 घंटे तक चला ऑपरेशन
हड्डी रोग सर्जन डाक्टर हिमांशु ने बताया कि उनके द्वारा आज गुरुवार को 2 घंटे की लगातार मेहनत के बाद चैतमा निवासी अजीत 22 वर्ष के पैर का सफल ऑपरेशन किया गया है. जो की सड़क दुर्घटना में उसके पैर की हड्डी टूट गई थी. उन्होंने कहा कि कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने आप में बेहतरीन अस्पताल है. यहां पर स्टाफ का पूरा सहयोग मिलता है जिससे अब एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं और ऑपरेशन होना शुरू हो गया है.
चैतमा के अजीत पैर के सफल ऑपरेशन से खुश
दुर्घटना में पैर हड्डी टूटने के दर्द से पीड़ित चैतमा के मरीज अजीत ने बताया कि उनके पैर की हड्डी आज सड़क दुर्घटना टूट गई थी. कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में डॉ हिमांशु द्वारा उनके पैर का सफल ऑपरेशन किया गया है और उन्हें अभी काफी आराम है. जिससे वह काफी खुश है.
कटघोरा के BMO डॉ रुद्रपाल सिंह कंवर ने बताया कि कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ऑपरेशन थिएटर को विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है. जिसमें पहला सफल ऑपरेशन भी आज आर्थो सर्जन डॉ हिमांशु व उनकी टीम द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि आज दुर्घटना में चैतमा के एक युवक की पैर की हड्डी टूट गई थी, कटघोरा CHC में डाक्टरों की टीम के द्वारा जांच के बाद सफल ऑपरेशन किया गया है.