कोरबा : सामुदायिक सहभागिता से स्कूल को बेहतर बनाता है न्योता भोजन – कटघोरा

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : सरकारी स्कूल के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ चुका है,पालक अब स्वस्फूर्त विद्यालय पहुंचकर प्रत्येक कार्यक्रमों में सामुदायिक सहभागिता को साकार कर रहे हैं।इसी बीच शासन ने महत्वाकांक्षी स्वेच्छिक न्योता भोजन आगाज कर चमत्कार कर दिया है। माननीय जिलाधीश कोरबा के मार्गदर्शन में खंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा आई.पी.कश्यप द्वारा योजनाओं को फलीभूत करने सतत् प्रेरित कर रहे हैं।सेवा,समरसता और अपनेपन की त्रिवेणी” न्योता भोजन” का आगाज प्राथमिक शाला महेशपुर संकुल कटघोरा 1 विकास खण्ड कटघोरा में आज किया गया। नवनिहालों में रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास,आपसी तालमेल का उन्नयन,सदभाव व समानता का प्रादुर्भाव,साथ ही बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाना,शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि जगाना आदि उद्देश्य साथ-साथ पूरे हो रहे हैं।प्रतिष्ठित नागरिक श्री राहुल शर्मा मोहलाईन भाठा द्वारा प्रेरित होकर केला,सेव फल,खीर पूड़ी सब्जी स्वयं लेकर स्कूल में उपस्थित हुए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी आई पी कश्यप द्वारा राहुल शर्माजी का बच्चे एवं ग्रामीण जन के सामने गुलदस्ता से स्वागत् किया गया ।

शासन के निर्देशानुसार गर्म भोजन को परोसने से पूर्व चखकर गुणवत्तापूर्ण पाए जाने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी आई पी कश्यप व सहायक वि.खं.शिक्षा अधिकारी कटघोरा, अभिमन्यु टेकाम राहुल शर्मा द्वारा बच्चों को परोसे गए।सीएसी शमीम खान,प्रधान पाठक श्रीमती अनीता सोनार, जगन्नाथ यादव दीपक गौराहा ने सहयोग कर आत्मीयता का परिचय दिया।उपस्थित समस्त पालकों, ग्रामीण जन,मातृशक्तियों ने संस्कार ,संस्कृति, से ओत – प्रोत नेवता भोजन कार्यक्रम की तारीफ करना भी नही भूले। सफल तथा यादगार कार्यक्रम को अक्षुण बनाने में श्रीमती सीमा देवी श्रीमती छत बाई श्रीमती सुनीता यादव श्रीमती ताराबाई श्रीमती हेमा चौहान श्रीमती वृंदाबाई श्रीमती जगमनिया बाई श्रीमती गौरी देवी इत्यादि का सहयोग काबिले तारीफ रहा।उक्त नेवता भोजन कार्यक्रम से प्रेरित होकर श्रीमती सीमा देवी तथा श्री जय कंवर वार्ड पार्षद के द्वारा आगामी न्योता भोजन स्वस्फूर्त आयोजित करने का कृतसंकल्प लिया गया।