कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना: कोरबा जिले के पाली सरायपाली कोयला खदान में कार्यरत मजदूरों ने अनिश्चितकालीन बंदी को लेकर हड़ताल किया शुरू ,मजदूरों ने एसईसीएल पर आरोप लगाया है कि खदान में संचालित स्टार एक्स मिनरल्स आउट सोर्सिंग कम्पनी बीते एक वर्षों से मजदूरों का कर रहा शोषण ,पूर्व में भी इस विषय को लेकर 8 मार्च को एसईसीएल से हुई थी विफल वार्ता ,आज इन्ही मांगो को लेकर मजदूर आज सपरिवार सहित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ,मजदूरों के हड़ताल से लगभग 5 घण्टे तक कार्य हुआ प्रभावित , इस दौरान पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई, मौके पर एसईसीएल व स्टार एक्स मिनरल्स के अधिकारी पहुंचे ,अधिकारियों के आश्वासन के बाद हड़ताल हुआ समाप्त