कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 1 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम गुरसियां में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें क्षेत्रीय जनपद सदस्य भोला गोस्वामी की ओर से राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय एकता दौड़ गुरसियां चौक से शुरू होकर एतमा नगर ( मुड़धूक्की) के मुख्य मार्गों से होते हुए गुरसियां उच्च माध्यमिक विद्यालय तक निकाली गई. एकता दौड़ में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. राष्ट्रीय एकता दौड़ में ब्लॉक शिक्षाधिकारी, बीआरसी, व स्वास्थ्य विभाग के डॉ गिरी ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी.
राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ –
एकता दिवस पर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई. उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान को लेकर कहा कि उन्होंने पूरे भारत एक सूत्र में पिरोने का काम किया था. यही कारण है कि उनकी जयंती को एकता दिवस के रूप में हम आज मनाते हैं। जनपद सदस्य भोला गोस्वामी व बीआरसी ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र के प्रति विचारों और योगदान पर अपने विचार रखे.
वक्ताओं ने पटेल को भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक बताया. इस मौके पर जनपद सदस्य भोला गोस्वामी ने कहा कि सरदार पटेल जिन्होंने आजादी के बाद 550 से ज्यादा रियासतों को देश में शामिल कर, देश की एकता को मजबूत करने का काम किया था और संप्रदाय के नाम पर, वोट बैंक की राजनीति में देश की एकता से खिलवाड़ नहीं करेंगे, ये संकल्प हमें लेने की जरूरत है.