कोरबा : महुआ तिहार में बकरा भात खाने के बाद उल्टी दस्त से बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए बीमार.. एक कि हुई मौत.. स्वास्थ्य अमला आया हरकत में..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत आमाटिकरा के आश्रित मोहल्ला देवमट्टी में सोमवार को महुआ तीहार समारोह के दौरान आमंत्रित ग्रामीण बकरा भात पार्टी में दूषित भोजन खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग उल्टी दस्त से बीमार पड़ गए। इस खबर के फैलते ही जिला चिकित्सा विभाग हरकत में आया। और आज जिला चिकित्सा अधिकारी व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ग्राम पंचायत आमाटिकरा पहुंचे। और संबंधित विषय की जानकारी लेकर बीमार लोगों को तत्काल पोंडी उपरोड़ा और कटघोरा व जटगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

बता दें की सोमवार को हुए इस बकरा भात पार्टी में आसपास तथा अन्य जिले से आये आमंत्रित लोगों ने भोजन किया। भोजन के बाद अगले दिन से सभी को उल्टी दस्त की समस्या होने लगी। आसपास से आए लोगों को भी जब यही समस्या आई तो ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम बेतलो के एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। गाँव के सरपंच ने इसकी जानकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी को दी और बीएमओ दीपक सिंह ने इसकी जानकारी जिला चिकित्सा अधिकारी को और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम आज गाँव जाकर बीमार मरीजों का परीक्षण किया और संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना से जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आया और आवश्यक सुविधा मुहैय्या कराई गई है। अभी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह घटना किस वजह से घटित हुई है