कोरबा : सनातन जागृति यात्रा बनी ऐतिहासिक यात्रा.. हज़ारों लोग यात्रा में हए शामिल.. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर कटघोरा में बोले- सनातन धर्म पर कटाक्ष करने वालों को जवाब देना सीखिए.

कोरबा/कटघोरा 23 सितंबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा नगर में तलवानिया बंसल परिवार द्वारा पितृमोक्ष श्राद्ध निमित्त श्रीमद भागवत कथा के आयोजन का शुक्रवार 22 सितंबर को समापन हुआ। श्रीमद भागवत कथा का वाचन देश के प्रसिद्ध भगवताचार्य श्री देवकी नंदन ठाकुर महाराज के द्वारा किया गया, जिसका आज समापन हुआ। इस मौके पर महाराज देवकी नंदन जी द्वारा सनातन धर्म को लेकर जागृति रैली निकाली गई। इस मौके पर हिन्दू धर्मावलंबियों की हज़ारों की संख्या में उपस्थिति रही। रैली 2 किलोमीटर तक नगर का भृमण कर महागौरी मंदिर पहुंची जहां महाराज देवकी नंदन ठाकुर ने सनातन धर्म के प्रति लोगों की आस्था को लेकर जन जागरूक किया।

इस मौके पर मीडिया से चर्चा के दौरान भगवताचार्य श्री देवकी नंदन ठाकुर ने सनातन धर्म पर गलत बयान बाज़ी करने वाने नेताओ पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सवैधानिक पद पर रहकर सनातन धर्म को कोरोना, मलेरिया, एचआईवी तथा कुष्ठ रोग कहना पूरी तरह गलत है ऐसे लोग सनातन धर्म का अपमान कर रहे है। ऐसे लोगो को मुहतोड़ जवाब जब तक नही मिलेगा तब तक वे चुप नही रहेंगे। धर्मांतरण को लेकर कहा कि भारत मे ऐसा कानून बनाने की जरूरत है जिससे दुसरो को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने वालों को रोका जा सके। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार से उन्होंने गौ संरक्षण को लेकर कहा कि गाय हम सनातनियो की गौ माता है इसकी पूजा की जाती है इसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।

प्रसिद्ध भगवताचार्य श्री देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज ने कहा धर्म, धर्मशास्त्र व उससे जुड़े संस्कारों से हमारा अस्तित्व है। सनातनियों को अपने धर्म के प्रति समर्पित व कट्टर होना चाहिए। सनातन धर्म की जागृति यात्रा में महागौरी मंदिर में यात्रा के समापन पर श्राताओं से संवाद स्थापित करते हुए बोले, हमारे धर्म, संस्कृति, परंपरा के खिलाफ लोग अक्सर बोल देते थे। व्यंग्य करते हुए कटाक्ष करते हैं, परंतु हम मौन रहते हैं। हम उसका प्रतिकार नहीं करते, हमें लगता है कि धर्म के लिए कह रहा है उससे हमें क्या पड़ी है, उसके खिलाफ कोई दूसरा आवाज उठाए। यही हमारी कायरता है, जो गुलामी की ओर ले जाती है। धर्म के प्रति उठने वाली हर आवाज व कार्य का सनातनियों को मुखर जवाब देना सीखना होगा।

सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर धर्माचार्यो में रोष है । धर्मगुरू देवकीनंदन महाराज ने ऐसे सनातन विरोधी बयानों को सोची-समझी साजिश बताते हुये इस पर कड़ी कार्यवाही की माँग की है । रोष वयक्त करते हुये उन्होने कहा कि सनातन को मिटाया नहीं जा सकता, इतिहास जानता है कि सनातन को मिटाने की बात करने वाले खुद मिट गये लेकिन सनातन आज भी जीवित है और हमेशा रहेगा।