कोरबा/कटघोरा 11 फरवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) :भारतीय जनता पार्टी ने शक्ति वंदन अभियान के तहत देशभर में 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। अभियान के तहत एक करोड़ स्व-सहायता समूहों और एनजीओ से संपर्क कर 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाएगा। इसी तारतम्य में आज कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय शक्ति वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर सी एम ओ ज्ञानपुंज कुलमित्र,जिला मंत्री संजय शर्मा,मण्डल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे,मण्डल कोषाध्यक्ष अजय धनोंदिया ,जिला मंत्री किसान मोर्चा डाकेस्वर शुक्ला,अध्यक्ष युवा मोर्चा समजीत सिंह मंच पर उपस्थित रहे
शक्ति वंदन कार्यक्रम में कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में संचालित महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। विधायक प्रेमचंद पटेल ने कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला स्व सहायता समूहों कि महिलाओं को संबोधित करते हुए केंद्र की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की सरकार नई-नई योजनाओं का लाभ सभी को दे रही हैं। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा प्रधानमंत्री, सम्मान निधि योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मंथन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि योजनाएं शामिल है।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने आप सभी महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है जिसका सीधा लाभ विवाहित, विधवा व परित्यक्ता महिला को मिलेगा। वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन, असंगठित कर्मकार योजना, अंतर्गत पंजीयन योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित जनों को दी। प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए नगर पालिका अधिकारी ज्ञानकुंज कुलमित्र द्वारा शक्ति वंदन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों को डायरी तथा कलम व स्वच्छता कर्मियों को कलम भेंट कर उनका सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ आप सभी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही मिलना है इसलिए आप सभी आम जनों का पूरा सहयोग करें।
ततपश्चात विधायक के द्वारा महिला स्वसहायता समूह को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
इस अवसर पर सब इंजीनियर मुन्ना लाल राजवाड़े,टीकम राजपाल,मनोज दुबे,अनुराग दुहलानी, ओमप्रकाश डिकसेना, पीयूष गर्ग,रूपेश जायसवाल,निखिल मित्तल,सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे