कोरबा: शादी का झूठा आश्वासन देकर दैहिक शोषण करने वाला युवक पहुँचा सलाखों के पीछे..

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :- शहर में कपड़ा खरीद कर घर लौट रही युवती ने जिस युवक से लिफ्ट माँगा उसी युवक ने कई दिनों तक किया दैहिक शोषण।शादी का झूठा आश्वासन देने वाले फरार युवक को दर्री पुलिस ने उसके गृहग्राम बिलासपुर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासील की है।आरोपी सियाराम टोप्पो (पिता भैराराम टोप्पो) को उसके गृह ग्राम परसापनी,खम्म्रमाढा थाना कोटा जिला बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया।

प्रार्थिया की माने तो आरोपी सियाराम टोप्पो से उसकी मुलाकात कोरबा से वापस दर्री आते वक्त हुई थी। जहाँ प्रार्थिया ने सियाराम से लिफ्ट मांगी थी,जिसके बाद से दोनों के मध्य फोन से बातचीत हुई और नोबत शादी तक आ गयी।

लेकिन शादी से साफ मुकरने की वजह से युवती ने सियाराम के खिलाफ दर्री थाने में शिकायत दर्ज कराई । जहां फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 376 के तहत न्यायालय प्रस्तुत किया

वही इस पूरे मामले को कोरबा पुलिस अधीक्षक के मार्ग निर्देशन,दर्री सीएसपी के.एल सिंहा थाना प्रभारी विजय चेलक की अगुवाई में सफलता हासिल की है