कोरबा : शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को नमन कर विधायक केरकेट्टा ने पोंडी ब्लॉक से शुरू की गौरव पदयात्रा..अमर शहीदों के नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र.

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) 12 अगस्त 2022 : पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की गौरव पदयात्रा पाली क्षेत्र के बाद आज तानाखार में शुरू हुई। तीन दिन तक यह भ्रमण करेगी। 15 अगस्त को इसका समापन जड़गा, तुमान में होगा। नेशनल हाईवे 130 वीं पर स्थित तानाखार गांव में स्वाधीनता संग्राम सेनानी ईश्वर सिंह खुसरेंगा के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ उनके निवास से इस पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने झंडी दिखाकर यात्रा को बढ़ाया। इससे पूर्व स्थानीय देवालय में पूजा अर्चना की गई। विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तिरंगा झंडा के साथ यात्रा में सहभागी बन रहे हैं।

विधायक ने यात्रा को रवाना करने के दौरान संक्षिप्त में अपनी बात रखी और यात्रा के प्रयोजन को बताया। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि तीन दिन के लिए यात्रा का मार्ग तय किया गया है। इस अवधि में शेड्यूल के अंतर्गत कुल 75 किमी की दूरी तय की जाएगी। इस दौरान गुरसिया, चोटिया, परला, मोरगा होते हुए कई गांवों में यात्रा की पहुंच होगी। वहां पर जन संवाद होना है। इसी के साथ स्वाधीनता आंदोलन के बारे में लोगों को जानकारी देने की कोशिश की जाएगी। 75 वें स्वाधीनता दिवस पर आज की यह यात्रा का मोरगा पहुंचेगी और वहां पर इसका समापन होगा। बताया गया कि प्रदेश से मिले निर्देश के अंतर्गत इस कार्यक्रम को किया जा रहा है। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है जो यात्रा के मार्ग पर भागीदारी करने वालों का ख्याल रखेंगे।

इस दौरान पाली तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा ने सभी अमर वीर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि देश में हमारी लड़ाई उस विचारधारा से है जिसमें जाति धर्म संप्रदाय के नाम पर लोगों को आपस में बांटने का काम कर रही है। जबकि हमारे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा सभी वर्ग, जाति, समुदाय के लोगों को आपस में जोड़ने व भाईचारा के साथ आपसी समन्वय के साथ एक दूसरे का सम्मान करना है। कार्यक्रम में जनपद सदस्य भोला गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि अशोक मिश्रा, भावेश बनाफर, मोनू जायसवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, भरत सिंह, युवा नेता अंकित पाल, उद्भव चंद्रा, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण समन्वयक आशुतोष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र चंद्रा, राकेश कंवर सरपंच, पम्मी कंवर तथा बड़ी संख्या में जनपद सदस्य, सरपंच व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण जंन उपस्थित रहे।