कोरबा/पोंडी उपरोडा 15 जनवरी 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पंचायत रेंगनियाँ में बिंझवार समाज द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह बिंझवार की शहादत दिवस को स्मृति दिवस के रूप में मनाया, जहां बिंझवार समाज के आसपास के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा शामिल हुए।
ग्राम पंचायत रेंगनियाँ में आयोजित बिंझवार कार्यक्रम में समाज के गौरव शहीद वीरनारायण सिंह बिंझवार की शहादत को याद करते हुए विधायक ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में विधायक केरकेट्टा ने समाज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर उच्च शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ने प्रेरित किया। विधायक ने बिंझवार समाज के लिए 25 लाख के सामाजिक भवन का शिलान्यास किया। मुख्य अतिथि पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने कहा कि समाज की एकजुटता से ही असंभव कार्य भी संभव होते हैं। बिंझवार समाज में लोग पढ़े लिखे व शासकीय सेवाओं में बने हुए हैं। आज आदिवासी बिंझवार समाज शराब जैसे बुरी लत को छोड़ रहा है। बिंझवार समाज का स्मृति दिवस आयोजन सराहनीय है। कार्यक्रम में समाज की स्कूली छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि बिंझवार समाज अलग-अलग वर्ग में बंटा हुआ है। समाज में अशिक्षित रूढि़वादी व श्रमिक वर्ग के लोग अधिक है। समाज के विकास व उत्थान के लिए एकजुट होना आवश्यक है। जब तक समाज एकजुट नहीं होगा हम अपने अधिकार व हक से वंचित रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करें। शिक्षित समाज होने से समाज का विकास संभव है। सामाजिक बुराईयों को छोड़ समाज को संगठित व मजबूत करने का संकल्प ले जिससे समाज व देश का भी विकास होगा।
ग्राम पंचायत रेंगनियाँ में आयोजित बिंझवार समाज के शहीद वीर नारायण सिंह बिंझवार के कार्यक्रम में प्रमुख रूप आदर्श छुरी राज बिंझवार, बिंझवार समाज के अध्यक्ष चंद्र भूषण विंध्यराज, संरक्षक मुरारी राम कर्मवीर, चीन सिंह विंध्यराज, मार्गदर्शक प्रेम सिंह विंध्यराज, हरिकिशन बिंझवार, सचिव सुरेंद्र सिंह, सहसचिव सुशीला कर्मवीर, हीरा राम बालन, रेंगनियाँ सरपंच निर्मल सिंह बिंझवार, मेहत्तर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दसरथ बरिहा, दयाराम बरिहा, युवा संगठन अध्यक्सग गजेंद्र बरिहा, जनपद सदस्य भोला गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल, जफर खान, छोटू मसीह तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।