कोरबा 17 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिला में जनसंवाद कार्यक्रम का कियाआयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रहे छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल। कोरबा घंटाघर ओपन थिएटर में शहरी मितानिन कार्यक्रम के द्वारा जनसंवाद एवं समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। महिला आरोग्य समिति के द्वारा 199 समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से कुछ समस्याओं का निराकरण राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं शहरी मितानिन कार्यक्रम के सीपीएम के द्वारा तत्काल किया गया ।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा शहरी मितानिन कार्यक्रम के भवन निर्माण के लिए 20 लाख की राशि उपलब्ध कराई गई एवं शहरी मितानिन कार्यकर्ताओं के कार्य की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा नगर निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर, पूर्व सभापति संतोष राठौ,र सपना चौहान जिलाध्यक्ष सीपीएम, जोशना ग्वाल सीसी, भारतीय देवांगन ऐसी, विजया साहू, संगीता राठौर, मितानिन ट्रेनर एवं मितानिन महिला आरोग्य समिति के महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित रहीं।