कोरबा : विधायक मोहितराम केरकेट्टा पहुंचे ग्राम पंचायत बिंझरा व सुतर्रा.. सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति पहुंचकर मां दुर्गा के किये दर्शन लिया आशीर्वाद.. पूरे प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- क्वांर नवरात्रि की धूम पूरे प्रदेश के साथ साथ कोरबा जिले में भी शुरू है. कोरोना काल के बाद इस वर्ष शासन की गाइडलाइन के अनुसार दुर्गोत्सव समितियों को मा दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना करने की अनुमति दी गई है. आज पाली तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा ग्राम पंचायत बिंझरा व सुतर्रा दुर्गोत्सव समिति पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और पूरे प्रदेश की खुशहाली एवं उन्नति के लिए प्रार्थना की.

ग्राम पंचायत बिंझरा के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या की जानकारी ली. तथा समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिलाया. विधायक मोहितराम केरकेट्टा जनपद सदस्य अनीता यादव , विष्णु यादव , बाबा शंभू शरण , सुरेश पोर्त , प्रदीप जायसवाल अमित दुहलानी साथ उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत बिंझरा के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे.