कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : – कटघोरा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक पुरषोत्तम कंवर लगातार सघन दौरा कर खनिज न्यास मद से विकास कार्यों का लोकार्पण कर रहें हैँ आज कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जवाली में लगभग 50 लाख के विकासकार्यों का लोकार्पण किया, विधायक पुरषोत्तम कंवर द्वारा कटघोरा के ग्रामीण अंचलों में विकास के स्तर को बढाने की पूरी कोशिश लगातार जारी है.
ग्राम पंचायत जवाली की सरपंच संगीता कंवर तथा उनके पति तथा पूर्व सरपंच बीरेंद्र कुमार भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं में उनकी एक अलग पहचान रही, आज विधायक पुरषोत्तम कंवर द्वारा किये गए विकासकार्यों को देख आज सरपंच संगीता कंवर व उनके पति तथा पूर्व सरपंच बीरेंद्र कंवर ने अपने 100 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रवेश किया. ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि के कांग्रेस प्रवेश से विधायक पुरषोत्तम कंवर ने उनका स्वागत किया. कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस शासन आने के बाद भूपेश बघेल द्वारा जिले के अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारे कांग्रेस सरकार के व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। साथ ही शासन की योजनाओं को गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
आज इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष लता कंवर उपाध्यक्ष गोविंद कंवर , कांग्रेश ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ मेमन, छत्रपाल सिंह कंवर, हरदी बजार के कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला विधायक प्रतिनिधि राज जयसवाल , राम सरण सिंह रामगोपाल कंवर , विशाल दुबे, बैसाखी यादव, हसन अली लालबाबू ठाकुर, संदीप मित्तल ,अशोक दुबे ,आकाश शर्मा, घनश्याम अलवानी, सौरभ शर्मा, राहुल शर्मा ,विकास सिह सभी ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।